मधुमेह( diabetes ) रोग में रोगी के शरीर में ग्लूकोज ( sugar ) का पाचन करने वाली ग्रंथि एक हार्मोन इंसुलिन का निर्माण कम अथवा बंद कर देती है या अधिक करने लगती हे।इसके कारण हमारे रक्त में शुगर( ब्लड शुगर ) की मात्रा असंतुलित हो जाती है जिसके कारण शरीर में कमजोरी, चक्कर आना ,बेहोसी , कम दिखना ,पाँवों में सूजन , घाव का ठीक ना होना एवं अधिक भूख लगना आदि कई प्रकार की समस्याएँ आती हे। ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करना आवश्यक है अन्यथा इस से आँखो ,किडनी एवं हृदय पर बुरा असर पड़ने लगता है।
पवतान आरोग्य आहार केसे कार्य करता है ?
आयुर्वेद एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धतियां इस बात पर सहमत है कि मधुमेह रोग का उपचार संतुलित आहार से किया जा सकता है।
प्रकृति के आशीर्वाद से हमारे ऋषि मुनीयों एवं वैज्ञानिकों ने ऐसे पेड़ पोधे एवं खाद्य पदार्थ ढूंढ निकाले जो रोग के उपचार में सहायक होते है इन्हीं ग्रंथो और शोध के आधार पर पवतान् आरोग्य आहार बनाया है जिसमें सम्मिलित सभी घटक low glycine index के है सरलतम भाषा में समझेंतो लो glycine index food वह होते है जिनके द्वारा शरीर में सुगर कि मात्रा नहीं बढ़ती है एवं इनका सेवन करने से इंसुलिन ग्रंथि सही कार्य करती हे एवं ग्लूकोज का पाचन होने लगता है ।
पवतान् आरोग्य आहार में गेहूं , जो , चना , ज्वार , मेथी आदि सभी शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा को कंट्रोल में रखते है । मधुमेह रोगी को ऐसा आहार मिलना चाहिए जो उसकी सभी खाद्य जरुरते पूरी करे इन्हीं बातो को ध्यान में रखते हुए पवतान् आरोग्य आहार बनाया गया है । पवतान् आरोग्य आहार विटामिन खनिज लवण प्रोटीन से भरपूर है ।
पवतान आरोग्य आहार ऑर्डर करने से पूर्व एक बार 8769388020 पर कॉल करके जानकारी लेवे को यह आपके पिनकोड / एड्रेस पर उपलब्ध है या नहीं । कृपया जानकारी लेकर ही ऑर्डर करे एवं असुविधा से बचे | धन्यवाद ।